महाराष्ट्रमुख्य समाचार
संभाजी भिडे को गिरफ्तार करें, वह बहुजन के बच्चों को भडका रहें
पूर्व मंत्री व राकांपा नेता छगन भुजबल का आरोप
पुणे/दि.28- संभाजी भिडे व्दारा भारतीय स्वतंत्रता बाबत किए गए विधान से नया विवाद निर्माण होता दिखाई दे रहा है. इस विधान के विरोध में कांग्रेस और राकांपा आक्रामक हैं. संभाजी भिडे के विरोध में राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कांग्रेस ने की है. अब राकांपा नेता छगन भुजबल ने भिडे को गिरफ्तार करने की भूमिका ली है.
15 अगस्त यह सही मायने में स्वतंत्रता दिवस नहीं है. इसी दिन देश का विभाजन हुआ था इस कारण सभी लोग इस दिन उपवास करें. इस दिन शोक जताए, ऐसा संभाजी भिडे गुरुजी ने कहा था. भिडे को गिरफ्तार करना ही चाहिए. उन्होंने जो कहा यदि यह बात और कोई कहता तो तभी देशद्रोही के रुप में उसे गिरफ्तार कर लिया होता. संभाजी इस नाम का इस्तेमाल कर वें बहुजनो के लडकों को भडका रहे हैं, ऐसा दावा छगन भुजबल ने किया है.