अमरावतीमुख्य समाचार

जिला आपूर्ति विभाग के कारकून व तकनीकी सहायक को पकडा

सरकारी महिला कर्मी से ली थी ४० हजार रुपयों की रिश्वत

अमरावती/दि.३०-सरकारी महिला कर्मचारी से ४० हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए जिला आपूर्ति विभाग के कारकून व तकनीकी सहायक को एसीबी की टीम ने बुधवार को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार सरकारी कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी ने अपनी शिकायत में बताया कि २९ जून को एक सरकारी राशन अनाज दुकानदार की शिकायत पर जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में जांच में कोई कार्रवाई नहीं होने देने के लिए संबंधित काम देखनेवाले अव्वल कारकून चव्हाण ने ५० हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. जिसके बाद ४० हजार रुपयों की रिश्वत देने की बात तय हुई. इसके बाद महिला कर्मचारी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी. इस आधार पर एसीबी के दल ने डी-मार्ट के मुख्य पार्किंग के सामने अव्वल कारकून के साथी जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय के अस्थायी तकनीकी सहायक अविनाश भगत को शिकायतकर्ता से ४० हजार रुपयों की रिश्वत लेते पकडा. इसके बाद जिला आपूर्ति कार्यालय में पहुंचकर आपूर्ति निरीक्षक/अव्वल कारकून नारायण चव्हाण को भी हिरासत में लिया. इस समय अव्वल कारकून नारायण चव्हाण ने शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ हो रही जांच में कोई भी कार्रवाई नहीं करने के लिए ५० हजार रुपयों की रिश्वत मांगने की बात कबूल की. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत, उपअधीक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल तसरे, नायक पुलिस सिपाही विनोद कुंजाम, पुलिस सिपाही सुनील जायेभाये, उपेंद्र थोरात ने की.

Related Articles

Back to top button