* जीएसटी इनपूट क्रेडिट घोटाला
नागपुर/दि.30 – बनावट बिल प्रस्तुत कर 39 करोड रुपए के आर्थिक व्यवहार बताने वाले मेसर्स सटवाई इंडस्ट्रीज के संचालक विजय लक्ष्मणराव पेशने को गिरफ्तार किया गया है. जीएसटी विभाग की कार्रवाई के अनुसार पेशने ने बनावटी व्यवहार बताकर लगभग 7 करोड रुपए इनपूट टैक्स के्रडिट प्राप्त किया था. पेशने को प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी की कोर्ट में पेश किया गया. उसे 14 दिनों तक कस्टडी में रखने के आदेश दिये गये. यह कार्रवाई अपर राज्य कर आयुक्त अनंता राख, सह आयुक्त संजय कंधारे, उपायुक्त विलास पाडवी के मार्गदर्शन में सहायत आयुक्त दीपक शिरगुरवार, सचिन धोडरे, संतोश मेहने और अन्वेषन शाखा के राज्य कर निरीक्षक और कर सहायकों ने की.
* एक वर्ष में 44 नपे
जीएसटी विभाग ने अब तक आर्थिक वर्ष में टैक्स चोरी और हेराफेरी करने के आरोप में 44 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके लिए महकमें ने आधुनिक तकनीक का उपयोग किया. जांच दौरान पूरे रैकेट में अनेक कंपनियों का समावेश रहने की संभावना है. इसलिए जांच सघन की जा रही है.