हीरे आभूषण के कारखाने में कारीगर की मौत
कूलर का प्लग निकालते वक्त गले में धंसा कांच
अमरावती/दि.17– राजापेठ थानांतर्गत शंकर नगर की इमारत में हीरे के जेवर के कारखाने के कारीगर की गत रात गले में कांच धंस जाने से दर्दनाक मृत्यु हो गई. उसका नाम विनोद वर्हाडे (35, चांदूर रेल्वे) है. यह कारखाना सचिन नांदे का बताया गया है.
राजापेठ पुलिस ने बताया कि नांदे के कारखाने में हीरे की पॉलिश आदि होती है. वहां एक ही हॉल में सात लोग टेबल पर काम करते और कांच के पार्टीशन के दूसरी ओर सो जाते. गत देर रात विनोद वर्हाडे पार्टीशन कांच में बने गोल छीद्र से कूलर का प्लग निकालने गया. उसका वजन कांच पर होने से यह कांच धड़ाम से टूट गया और उसका बड़ा हिस्सा विनोद के गले में जा फंसा. उसकी चीख सुनकर वहां मौजूद अन्य कारीगर जागे. वे कुछ कर पाते, तभी देखा कि विनोद की मौके पर ही मृत्यु हो गई है. राजापेठ पुलिस इस प्रकरण में आगे जांच कर रही है. बताते हैं कि इसी इमारत के नीचले भाग में एक शाला भी संचालित है.
—