वर्धा/दि.२० – एशिया बुक ऑ्फ रिकार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में पुलगांव की आर्या पंकज स्नेहा टाकोने ने १ किमी की दूरी केवल ६.१ मिनट में पूरी कर नया इतिहास रचा है. आर्या केवल तीन साल चार महीने की है.
बता दें कि वर्धा शहर के महात्मा गांधी पुतले के पास से सुबह आर्या ने दौड लगानी शुरू की. जिसका समापन सेंट एंथनी स्कूल के पास हुआ. समापन कार्यक्रम में सांसद रामदास तडस, जि.प. अध्यक्ष सरिता गाखरे, उपाध्यक्ष वैशाली येरावार, महिला व बाल कल्याण सभापति रंजना पट्टेवार, अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रविण माहिरे, नगराध्यक्ष अतुल तराले,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के परीक्षक व प्रतिनिधि डॉ.मनोज तत्ववादी,जिला खेल अधिकारी लतिका लेकुरवाले, बालरोग विशेषड डॉ.शंतणू चव्हाण,सेंट एंथनी स्कूल के प्राचार्य फादर सुबीन,प्रबंधक फादर विनसंट,सिस्टर जिमी के अलावा आर्या सहित पिता पंकज व मां स्नेहा मौजूद थीं. शुरूआत में फ्लाईंग सिख मिल्खा सिंग के निधन पर मौन श्रद्धाजंलि अर्पित की गई. डॉ. तत्ववादी ने रिकार्ड किए गए समय की घोषणा कर सात व आठ मिनटों में १ हजार मीटर तक दौड़ने का लक्ष्य दिया था. लेकिन आर्या ने दोनों रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया. मौजूदा अतिथियों के हाथों आर्या को मेडल, मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं मान्यवरों का सूतमाला व पौंधा देकर स्वागत किया गया. संचालन रीटा व तृप्ती ने किया. जबकि आभार पंकज टाकोने ने माना.