आशा वर्करों व स्वास्थ्य सेविकाओं का हुआ सत्कार
पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के हाथों किया गया सम्मान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – कोविड संक्रमण काल के दौरान मनपा के भाजीबाजार स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देने वाली आशा वर्करों व स्वास्थ्य सेविकाओं का नवरात्री के शुभ पर्व पर साडी-चोली देकर भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही उन्हें ऐसे ही काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. शहर के पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख अतिथी के तौर पर क्षेत्र की पार्षद सुनिता मनोज भेले, सामाजिक कार्यक्रर्ता सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, मनोज भेले, सादीक भाई, किरण साउरकर, मुकेश छांगानी, रशीद पठान, डॉ. अजय गुल्हाने, नवीन शर्मा, साहेब खा, निखील इंगोले, अमीन भाई घोरी, नौशद भाई, डॉ. अजय जाधव उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के हाथों भाजीबाजार स्थित शहरी आरोग्य केंद्र की सिता जाधव, माधुरी धोटे, जयश्री भगत, प्रिती वानखडे, प्राजक्ता भोयर, गितांजली मानकर, वैशाली मोहोड, विद्या चिखलकर, संगीता दवे, अनिता चवरे, रेखा कलाणे, वनिता मिटकरी, हर्षा धानोरकर, निता करुले, मनोजा भगत, मिना निंबालकर, लता कपिले, मंगला रत्नपाखी, अंजली कालबांडे, विजयश्री यादव, कल्पना गोडे, रुपाली लोंढे, रंजना वानखडे, कांता लोखंडे, रिना बनकर, वैशाली बनकर, शोभा बुंदेले, प्रिती पंत, शुभांगी गोमेकर, उमा जाधव (शिंदे) इन आशा वर्करों व स्वास्थ्य सेविकाओं का साडी देकर सत्कार किया गया.