अमरावतीमुख्य समाचार

मानधन वृध्दि की मांग को लेकर आशावर्कर्स् ने की हडताल

  •  जिलाधीश को सौंपा अपनी प्रलंबित मांगों का ज्ञापन

  •  आयटक व सीटू के नेतृत्व में हुआ आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – मानधन वृध्दी सहित अपनी कई प्रलंबित मांगों को लेकर आशावर्कर्स् व गट प्रवर्तक संगठन द्वारा आयटक व सीटू के नेतृत्व में मंगलवार 15 जून को राज्यव्यापी हडताल की गई. जिसके तहत जिले की सभी आशावर्कर्स् द्वारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने साथ ही जिलाधीश शैलेश नवाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
सीटू के अध्यक्ष सुभाष पांडे व सचिव वंदना बुरांडे तथा आयटक जिलाध्यक्ष सविता अकोलकर व सचिव प्रफुल्ल देशमुख के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में शहर सहित जिले के सभी आशावर्कर्स् व गट प्रवर्तक शामिल हुए थे. जिन्होंने आरोप लगाया कि, राज्य सरकार द्वारा बार-बार निवेदन दिये जाने के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. साथ ही उनके द्वारा की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही. यहां तक की 15 जून को राज्यव्यापी हडताल की चेतावनी दिये जाने के बावजूद सरकार की ओर से आशावर्कर्स व गट प्रवर्तकों की मांगोें के संदर्भ में कोई प्रतिसाद नहीं दिया गया. ऐसे में अब यह हडताल अनिश्चित काल तक चलेगी. ऐसी चेतावनी भी आशा वर्कर्स् द्वारा दी गई.
इस हडताल में वंदना बुरांडे, किरण रंगारी, वंदना मेश्राम, सरोज श्रीवास, कल्पना कांबले, विशाखा पाटील, ज्योती नालट, नलू इंगोले, वर्षा मेश्राम, मोनिका वानखडे, अस्मिता मोहोड, स्मिता चेडे, प्रतिभा भेलाये, छाया गनथडे, शीतल खंडारे, कविता दादापुरकर, सुनंदा गायकवाड, शारदा फुरसंगे, वैशाली नेवारे, पूजा गोगटे, सुनील नवलकर, हर्षा सहारे, रोशनी गुल्हाने, उर्मिला सपाटे, नलू बोरकर, वैशाली भगत, प्रीति इंगोले, भारती मेश्राम, विद्या रामटेके, आशा गायगोले, रेखा मोहोड, मंदा गंजीवाले, सुनीता सुखदान, नलिनी गावंडे, रेखा रौराले, रेणुका चव्हाण, उषा खुसाटे, उज्वला वंजारी, प्रमिला लाटेकर, रमा नितनवरे, संगीता थोरात, द्रौपदा राठोड, शुभांगी कडू, मंजुषा मेश्राम, ममता नागे, अर्चना घोंगडे, प्रगती तंतरपाले, किरण उगले, वंदना इंगोले, प्रतिभा काले, विद्या उगले, भारती साबले, शांता तांबडे, प्रमिला लाटेकर, सुनिता सरदार निर्मला भालेराव, संगीता थोरात, सुनिता गोंडाणे, अनिता आठवले, वर्षा मोहोड, यशोधरा तसरे, सविता गावंडे, नीता मोटघरे, नीता लंगडे, शालीनी इंगले, प्रणिता वाहाने, ममता सुखदेवे, लता दंदे, लक्ष्मी बेलसरे, सुनिता भेंडारकर, अर्चना निंभोरकर, मीना रंगारी, हर्षा बोबडे, संगीता दातीर, सुजाता तेटू, निशा तेटू आदि सहित कई आशावर्कर्स् व गट प्रवर्तक उपस्थित थे.

  • राज्य में करीब 70 हजार आशावर्कर्स हडताल पर

ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं पर पडा असर
वेतन बढाने की मांग को लेकर राज्य मंगलवार से करीब 70 हजार आशावर्कर्स् द्वारा राज्यव्यापी हडताल शुरू की गई है. जिसकी वजह से राज्य के ग्रामीण एवं दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है. क्योंकि इन इलाकों के लोगों तक आशावर्कर्स के जरिये ही स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवाएं आसानी के साथ पहुंच पाती है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने तुरंत ही आशावर्कर्स् संगठन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई है.

Related Articles

Back to top button