रक्षा पर्व पर कोविड वारियर्स को बांधी गई राखियां
मनपा की शहर बस अब कोरोना मरीजों की लाएगी अस्पताल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४- कोरोना महामारी के दौर में रक्षाबंधन का त्यौहार भी सादगीपूर्वक तरीके से मनाया गया. कोरोना मरीजों की दिन रात सेवा करने वाले कोविड-१९ योद्धाओं की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधकर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से अनूठा रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. यहां बता दे कि कोरोना काल में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कराने वाले कोरोना योद्धाओं का हौसला बढाने और उनके कर्तव्यों का आभार जताने के लिए आज भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पुलिस आयुक्तालय सहित जिला व स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं को रक्षा का सूत्र बांधा गया. पुलिस आयुक्तालय में जाकर पुलिस आयुक्त की गैरमौजूदगी में उपायुक्त सोंलके सहित अन्य पुलिस अधिकारियों, जिलाधिकारी शैलेश नवाल सहित संबंधित अधिकारियों, कोविड अस्पताल के डॉ.श्यामसुंदर निकम, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को राखियां बांधी गई. इस समय उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिती सभापति राधा कुरील, पार्षद सुचिता बिरे, पीडीएमसी प्रभाग की पार्षद तथा पूर्व जोन सभापति सुरेखा लुंगारे, रिता मोकलकर, लता देशमुख, गंगा खारकर मौजूद थी.
पीडीएमसी प्रभाग के कोरोना वारियर्स का सम्मान
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से पीडीएमसी प्रभाग की पार्षद तथा पूर्व जोन सभापति सुरेखा लुंगारे व जोन सभापति एवं पार्षद प्रमिला जाधव के प्रयासों से रक्षाबंधन पर्व पर सफाई कर्मचारी के रुप में काम करने वाले कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. बता दे कि बीते चार माह से कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में भी प्रभाग के नागरिको की सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपनी जान की परवाह न करते हुए रोजाना नालियों की सफाई करने, कचरा उठाने, पेडो की टहनियां हटाने, छिडकाव, सैनिटाइजेशन का काम करने वाले सफाई कामगारों का भी सत्कार किया गया. इन कोरोना योद्धाओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दुपट्टा और गुलाब पुष्प व मिठाई खिलाकर उनको सम्मानित किया गया. इस समय भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व जोन सभापति वंदना मडघे, महिला मोर्चा संगठन महामंत्री लता देशमुख, गजानन जाधव, सुरेखा लुंगारे, मौजूद थे.