मुख्य समाचारविदर्भ

माहुर में फाडे अशोकराव चव्हाण के जन्मदिन के बैनर

नांदेड/दि.23- जिले के माहूर में पूर्व मंत्री अशोकराव चव्हाण के जन्मदिन के बैनर सकल मराठा समाज के आरक्षण आंदोलनकर्ताओं ने बैनर फाड कर अपना निषेध जताया. आरक्षण जब तक नही मिलता तब तक किसी भी राजकीय नेता का जन्मदिन आनंद उत्सव के साथ नहीं मनाने दिया जाएगा. ऐसा आक्रमक आंदोलनकारियों ने लेकर राष्ट्रीय महामार्ग पर स्टेट बैंक चौक पर लगे चव्हाण के जन्मदिन शुभेच्छा बैनर को फाडा.
राज्य भर में मराठा आरक्षण की चिंगारी धधक रही है. जिसकी आंच माहूर तालुका तक पहुंच गयी है. माहूर तालुका में हडसणी मदनापूर करलगांव सायफल रुई आदि गांव में साखली उपोषण शुरु है. इसी तरह नेताओं का गांव बंदी किया जा रहा है. ऐसे में कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक राव चव्हाण के जन्मदिन निमित्त कॉग्रेस पार्टी की ओर से शुभेच्छा बैनर लगाया गया था. बैनर माहूर शहर के राष्ट्रीय महामार्ग के पास भारतीय स्टेट बैंक चौक पर लगा हुआ था. सकल मराठा समाज बंधुओं ने यह शुभेच्छा बैनर लगा हुआ था. इस स्थान पर जाकर बैनर को फाडते हुए आंदोलनकारियों व्दारा नारेबाजी की गयी. जब तक आरक्षण नहीं मिलतातब तक किसी भी नेता को जन्मदिन नहीं मनाने दिया जाएगा. ऐसी भूमिका भी सि समय आंदोलनकारियों व्दारा दर्शायी गयी. मराठा समाज के आरक्षण के लिए आंदोलन अब रास्ते पर उतर रहा है. जिसके चलते इसका प्रतिसाद तीव्र होता नजर आ रहा है. मराठा आरक्षण उपसमिती के पूर्व अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने गत सप्ताह धर्माबाद शहर में भी मराठा आंदोलनकारियों के गुस्से का शिकार होना पडा था. जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे.

Related Articles

Back to top button