महाराष्ट्रमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ
एएसआई व सिपाही चढे एसीबी के हत्थे
कार्रवाई नहीं करने के लिए मांगी थी 20 हजार की रिश्वत
वाशिम/दि.11 – दो किसानों के बीच हुए विवाद वाले मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए कारंजा ग्रामीण पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सिपाही ने शिकायतकर्ता व्यक्ति से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से कर दी. पश्चात एसीबी के दल ने जाल बिछाकर दोनों पुलिस कर्मियों को रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. एसीबी द्वारा यह कार्रवाई विगत 8 मई को की गई थी. पकडे गये आरोपियों के नाम एसीपी चव्हाण व पुलिस सिपाही थेर बताये गये है.