विधानसभा अध्यक्ष कर रहे टाइमपास
ठाकरे गुट के विधायक भास्कर जाधव ने लगाया आरोप
मुंबई दि.16– शिवसेना में फुट पडे हुए अब करीब डेढ वर्ष का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक सत्ता संघर्ष को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लग पाया है. शिवसेना में चल रहे सत्ता संघर्ष तथा 16 विधायकों की अपात्रता को लेकर सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इससे संबंधित निर्णय विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्बारा लिए जाने का फैसला सुनाया गया था. लेकिन अदालती आदेश के बाद ही राहुल नार्वेकर ने अब तक 16 विधायकों की अपात्रता को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया है. जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष निर्णय लेने में जानबुझकर विलंब कर रहे है. ऐसा आरोप लगाते हुए ठाकरे गुट ने सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई है. वहीं अब ठाकरे गुट के विधायक भास्कर जाधव ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना साधते हुए कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष किसी भी मामले में कोई भी निर्णय नहीं देते, बल्कि वे सभी मामलों को लटकाए रखते हुए टाइमपास करते है.
विधायक भास्कर जाधव के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर जानबुझकर इस मामले को लटकाए रखना चाह रहे है. ताकि इसका कोई निपटारा ही नहीं हो सके. यह बात धीरे-धीरे सभी को समझ में आ रही है.