एस्सीबी फैशन बुटीक का शुभारंभ रविवार को
एस्सबी फैशन बुटीक का जयस्तंभ चौक पर स्थानांतरण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय सुविख्यात व्यवसायी भूत परिवार के नये बुटीक एस्सबी का शुभारंभ रविवार 10 अक्तूबर को सुबह 11 बजे विधायक सुलभाताई संजय खोडके के हाथों होने जा रहा है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में राज्य की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर उपस्थित रहेंगी. नगर वाचनालय के समीप पहले माले पर 600 वर्ग फीट में फैशन का यह नया दालान 2015 में शुरु किया गया था. देखते ही देखते आज पांच वर्ष की अवधी में एस्सबी यह बुटीक संपूर्ण विदर्भ के सबसे बडे बुटिक के नाम से जाना जा रहा है.
शहर के मध्यस्थल में जयस्तंभ चौक स्थित 5000 स्केेयर फीट का यह विदर्भ का पहला बुटीक है. जो कि सहकार भवन से स्थानातंरित होकर जयस्तंभ चौक में शुरु होने जा रहा है. फैशन की इस चकाचौंध दुनिया में मुंबई, पुणे, दिल्ली कोलकत्ता आदि महानगरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं एवं नई-नई बदलते फैशन का आनंद अमरावतीवासी ले सकेंगे. विगत 21 वर्षो से फैशन बुटीक की इस दुनिया में स्वस्तीका योग भूत का काफी योगदान रहा है. एस्सबी फैशन बुटीक में जाने-माने डिजायनर्स विकास, सेजल कनोही, पंकज एडं निधि, दिव्यम मेहता के पेटनर्स से मिलते जुलते रेडिवेअर लहंगा, कस्टमाइज लहंगा, शादी एवं अपनी स्टाइल से सिलाई कर सकेंगे. बुटीक में चुनिंदा शहरों से नये फैशन एवं साडियां, लहंगा, सलवार सुटस, कुर्तीज, बैगस एवं फैशन ज्वेलरी उपलब्ध रहेगी. संपूर्ण विदर्भ में इस तरह का पहला बुटीक शुरु हो रहा है. इस बुटीक की विशेषताएं जानने के लिए एक बार अवश्यक भेट देने की अभिलाषा स्वस्तिका योग भूत एवं पुष्पादेवी, नवलकुमार एवं संपूर्ण भूत परिवार ने की है. यहां पर आप अपनी पसंद का हर परिधान किफायती एवं आकर्षक रुप में खरीद सकते है.