अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आपदा में मृत 4 के वारिसों को सहायता

अब तक इस वर्ष 40 मकान नष्ट

* 11 मवेशी मृत, बेमौसम बरसात का कहर
अमरावती/ दि. 4- फरवरी- मई दौरान बेमौसम बारिश की वजह से जिले की 4 तहसीलों में लोगों की जान चली गई और 40 मकान पूरी तरह नष्ट हो गये. 11 मवेशी भी काल कलवित होने की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग ने दी और बताया कि प्रभावितों को शासकीय सहायता दी गई है.
विभाग के अनुसार फरवरी- मई की अवधि में बिजली गिरने से तीन और मकान गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु भातकुली, अचलपुर, चांदुरबाजार और धारणी तहसीलों में हुई. सभी मामलों में नियमानुसार चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता वारिसों को दी गई है. मवेशी मृत्यु मामले में तिवसा में 32 हजार और अमरावती तथा अचलपुर में चार-चार हजार रूपए की सरकारी सहायता प्रदान की गई.
विभाग ने बताया कि उपरोक्त अवधि दौरान 2506 घरों को नुकसान पहुंचा. उनमें 644 कच्चे घर आशिंक रूप से क्षतिग्रस्त हुए. 40 घर ढह गये. उन्हें भी नियम के मुताबिक सहायता दी गई.

Related Articles

Back to top button