अकोलामुख्य समाचार

सहायक अभियंता 10 हजार लेते गिरफ्तार

वाशिम में एसीबी का ट्रैप सफल

अकोला/ दि. 31-वाशिम सिंचाई विभाग के उप अभियंता अजय विश्वनाथ कोल्हे (45) को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकडा गया है. एसीबी का सिंचाई विभाग में बिछाया गया जाल सफल रहा. यह कार्रवाई उप अधीक्षक गजानन शेलके की अगुवाई में नितिन टवलारकर, विनोद अवगले, विनोद मार्कंडे, योगेश खोटे, रविद्र घरड, नवेद शेख ने की. शिकायतकर्ता 33 वर्षीय युवक ने वाशिम एसीबी में शिकायत की थी. उसने सिंचाई विभाग में चपरासी और चौकीदारों की आपूर्ति की थी. जिसका 4 लाख रूपए का बिल हुआ था. बिल के दस्तावेजों की खानापूर्ति करते हुए उसे स्वीकृति देने सहायक अभियंता अजय कोल्हे ने 10 हजार रूपए घूस मांगी थी. एसीबी ने शिकायत की. पडताल की. उसमें सच्चाई देखने के बाद जाल बिछाया. शिकायतकर्ता को 10 हजार की राशि देकर कोल्हे के पास भेजा. जैसे ही कोल्हे ने रकम कबूल की वहां बैठे एसीबी अधिकारियों ने उसे धर लिया. भ्रष्टाचार विरोधक अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button