अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों विसावा का हुआ भूमिपूजन

अमरावती/दि.११ – शहर के श्रीकृष्ण पेठ महावीर बालोद्यान के रवि पुष्प योग में विसावा का भूमिपूजन पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के विपक्ष नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, अरूण डोंगरे, पार्षद मिलिंद चिमोटे, पार्षद प्रकाश बनसोड, रीता पडोले प्रमुखता से मौजूद थे. इस विसावा परिसर में पाटणकर, चोरडिया, दानखडे के दवाखानों, भारतीय जीवन बीमा निग म, जिला महिला अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आनेवाले मरीजों के रिश्तेदारों के लिए भोजन करने और शीतल जल की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा यहां रात के समय लाईन की व्यवस्था के साथ अभ्यासिका के रूप में यह जगह उपयोग में लायी जाएगी.
पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख ने कहा कि विसावा यह एक रोल मॉडल के रूप में नाम रोशन करेगा. इसका अनुकरण अनेक मनपा और नगरपालिकाएं करेगी. इंजीनियर संतोष बोबडे द्वारा डिजाईन किए गए विसावा की सराहना करते हुए उनका सत्कार किया गया.
इस समय मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार श्री कृष्ण गणोशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों ने किया. विसावा भूमिपूजन अवसर पर दैनिक अमरावती मंडल के संचालक राजेश अग्रवाल, सुगनचंद बोथरा, नारायण गुप्ता, पूर्व पार्षद कोमल बोथरा, सुनील उर्फ पप्पू पडोले, डॉ. प्रकाश संचेती, डॉ. हंतोडकर, डॉ. दानखडे, डॉ. रोहित चोरडिया, डॉ. सुरेश दिक्षीत, एड. सतीश सारडा, एड. पुसदेकर, विनोद पाचघरे, रमेश चांडक, रमेश साबद्रा, मदन गाजले, संजय चिमोटे, अजय खंडेलवा ल, बालाजी बोबडे, संजय जैन, अवि गुल्हाने, एड. विजय बोथरा, पांढरीकर, प्रेम बोकडिया जैन, प्रा. अनूप शिरभाते, रोहित राठी, संजय चौधरी, चेतन शाह, सुनील अग्रवाल, विजय डागा, राजेश खंडेलवाल, श्रीगंगर , अनिल सिकची, मोहन जडिया, संतोष अग्रवाल, सोहन कलंत्री, सुदर्शन चोरडिया, राजेश अग्रवाल (पेट्रोलपंप), विवेकानंद गाजले, नरेंद्र दिक्षीत, सुनील भट्टड, संजय दिक्षीत, सिद्धार्थ बोथरा, आदित्य कोठारी, रोहन चिमोटे, सागर गुल्हाने, श्रेणिक बोथरा, गोपाल बजाज, गोपाल झंवर , पंकज वासनकर, बापू विधले, शर्मा, शाह, गीता चिमोटे, लता बोथरा उपस्थित थे. संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. अनूप शिरभाते ने किया.

Amravati-Mandal Amravati-Mandal

Amravati-Mandal

 

Related Articles

Back to top button