-
पालकमंत्री ने कहा भूजल स्तर सुधारणा के लिए योजनाओं को अमल में लाना जरुरी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – अटल भूजल योजना में अमरावती जिले सहित राज्य की १३ जिलों का समावेश किया गया है. सूक्ष्म सिंचाई से भूजल स्तर में सुधारणा करने के लिए यह योजना उपयोगी साबित होगी. यह भरोसा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (Foster Minister Ed Yashomati Thakur) ने जताया है. केंद्र सरकार पुरस्कृत अटल भूजल योजना महाराष्ट्र के १३ जिलों में चलाने का निर्णय सरकार ने दिया है. जिसमें अमरावती जिले का भी समावेश किया गया है. इस योजना के तहत जिले के चांदूर बाजार, वरुड व मोर्शी तहसील का इसमें समावेश किया गया है. यह कार्यक्रम चलाने के लिए राज्यस्तर पर जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री के अध्यक्षता में शिखर समिति की स्थापना की जाएगी. यह जानकारी भूजल सर्वेक्षण के संजय कराड ने दी. योजना में राज्य के कुल ७३ सिंचाई क्षेत्र, १ हजार ३३९ ग्राम पंचायत के १ हजार ४४३ गांव में यह योजना चलायी जाएगी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार व विश्व बैंक की ओर से ९२५ करोड ७७ लाख रुपयों का अनुदान पांच वर्षों में उपलब्ध होगा. राज्य के अतिशोषित, शोषित और अंशत: शोषित qसचाई क्षेत्र को प्राथमिकता देकर १४४३ गांव में यह प्रकल्प चलाया जाएगा.