अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

बच्चू के बाद आठवले के भी तेवर

चाहिए लोकसभा की 3, विधानसभा की 15 सीेटें

नागपुर/ दि. 6- प्रहार जनशक्ति पक्ष के विधायक बच्चू कडू के पश्चात रिपाई आठवले गट के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महायुति में अपने दल को लोकसभा के 3 तथा विधानसभा के 15 स्थानों की मांग की है. यहां रवि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए आठवले ने कहा कि रिपाई के महाराष्ट्र में दो लोकसभा सदस्य चुने जाने पर पार्टी को राष्ट्रीय श्रेणी प्राप्त होगी. इसलिए महाराष्ट्र में 3 स्थानों हेतु प्रयास जारी है. उन्होंने मौका मिलने पर शिर्डी सीट से संसदीय चुनाव लडने की तैयारी जताई. पदाधिकारियों से बात कर 2 जगह तय करने का आठवले ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रिपाई ने एक मंत्री पद भी मांगा है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा हो रही है. दलित पैंथर के स्वर्ण जयंती वर्ष उपलक्ष्य आयोजित कार्यक्रम हेतु आठवले यहां पधारे थे. उन्होंने 2024 में भी नरेंद्र मोदी को बहुमत मिलने और एनडीए की सरकार स्थापना का दावा किया.

Back to top button