देश दुनियामुख्य समाचार

आठवले की रिपा को नागालैंड में दो सीटें

दिल्ली/दि.2- पुणे की कसबापेठ और चिंचवड उपचुनाव की नतीजों की चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री और रिपा नेता रामदास आठवले के लिए पूर्वत्तर से अच्छी खबर आई है. नागालैंड विधानसभा चुनाव में आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ने दो स्थानों पर विजय दर्ज की. दोपहर तक प्राप्त रुझानों के अनुसार भाजपा दो सीटें जीती है. 12 स्थानों पर एनडीए बढत बनाए हुए है. रिपा आठवले की दोनों महिला प्रत्याशी विजयी हुई है. महाराष्ट्र से बाहर गुलाल उडाने का अवसर पार्टी को मिला है.

Back to top button