मुख्य समाचारविदर्भ

सांसद पाटिल पर एट्रासिटी

डीन से साफ करवाया था शौचालय

नांदेड दि.5– मेडिकल कॉलेज के डीन को शौचालय साफ करने कहने वाले शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल के विरुद्ध देर रात एट्रासिटी का केस दर्ज किया गया है. पाटिल ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रुप में डीन से मिले . फिर हम दोनों ने शौचालय साफ किया. देर रात अपराध दर्ज किया गया जिससे इसके पीछे कौन लोग है, यह देखना पडेगा. निश्चित ही राजनीति कारण है. उल्लेखनीय है कि शंकरराव चव्हाण शासकीय, वैद्यकीय महाविद्यालय के डीन डॉ. एस. आर. वाकोडे को सांसद पाटिल ने टायलेट साफ करने लगाया था. उसके वीडियो वायरल हुए थे. पाटिल ने इस बात का स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी को गाली देना तो दूर अरे तू रे भी नहीं कहा. उन्होेंने कहा कि पिछले दो दिनों से अस्पताल में अनेक लोगों की जान गई है. इसलिए जनप्रतिनिधि के नाते अधिष्ठाता से मुलाकात की और चर्चा की. उपरांत हम दोनों ने शौचालय साफ किया.

Related Articles

Back to top button