
जलगांव/दि.22 – पॉपूलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी कार्रवाई के तहत अकोला एटीएस के दल ने आज तडके 4 बजे यहां मेहरुण इलाके से एक शख्स को हिरासत में लिया है. वह पीएफआई का खजांची बताया जा रहा है. जलगांव पुलिस ने इस तरह की गिरफ्तारी की तसदीक की है. खबर में बताया गया कि, अकोला एटीएस ने मेहरुण भाग में एक मस्जिद के पास सोये 3 लोगों को पकडा था. 2 लोगों को पूछताछ के बाद छोड दिया गया. पकडे गये आरोपी का नाम अब्दूल हद्दी अब्दूल रौफ मोमीन (32), रहमान गंज, वरुण अपार्टमेंट, जालना है. उस पर धारा 121 ए, 153 ए, 120-ब, 109 भादवि के साथ धारा 13 (1ब) यूएपी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किये जाने की जानकारी भी सूत्रों ने दी.