अकोला/प्रतिनिधि दि.17 – गुजरात में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर विदर्भ में भी बडी मात्रा में सट्टा लगाया जा रहा है. अकोला में सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले इंटक भवन में चल रहे क्रिकेट सट्टे के अड्डे पर तथा दो बुकी के निवास पर आज एटीएस के दल ने छापा मारकर लगभग ढाई लाख रुपए का माल बरामद करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार एटीएस प्रमुख विलास पाटिल और उनकी टीम को खबर मिली थी कि इंटक भवन में भारत विरुध्द इंग्लैड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. उनके दल ने इंटक भवन में छापा मारकर वहां से अतुल महावीर लहरिया, विश्वजीत सिंग रणजितसिंग चुमडे, भरत कमल केजरीवाल, चेतन नाजुकराव वसू, अंकुश अशोक शर्मा, वामन महेंद्र अग्रवाल (श्रावजी) आदि को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 हजार 150 रुपए नगद, 6 मोबाइल, टीवी, रिमोट, 4 दुपहिया इस तरह कुल 2 लाख 350 रुपयों का माल जब्त किया है. इस कार्रवाई के बाद एटीएस के दल ने दूसरी कार्रवाई एसएस जिनिंग के पीछे रहने वाले टोनी बजाज के निवास पर की. यहां से एटीएस के अधिकारियों ने आशिष उर्फ टोनी बनवारीलाल बजाज व संदीप विठ्ठलराव पानाटे (काला मारोती निवासी) को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटॉप, 8 मोबाइल व 1 डोंगल इस तरह कुल 74 हजार का माल जब्त किया है. गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है.