अकोलामुख्य समाचार

तेजस्वी हेल्थ केअर सेंटर पर एटीएस का छापा

  • डॉक्टर समेत तीन पुरुष व महिला गिरफ्तार

  • केअर सेंटर में ही चल रहा था देह व्यापार

अकोला/प्रतिनिधि दि.23 – स्थानीय जीएमडी मार्केट के सामने तेजस्वी हेल्थ केअर सेंटर डॉ.देशमुख ने स्थापित किया है. नागरिकों की अलग-अलग बीमारियों को दूर करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन इस हेल्थ केअर सेंटर में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के सहयोग से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था. इस बात की जानकारी एसपी जी.श्रीधर को पता चलते ही आतंकवाद निरोधक सेल ने यहां छापामार कार्रवाई की और हेल्थ केअर सेंटर के आड में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड किया. यहां केअर सेंटर के डॉ.देशमुख समेत तीन आरोपी और एक पीडित महिला को हिरासत में लिया गया है. सभी के खिलाफ सिव्हील लाइन पुलिस ने देह व्यापार अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, के तहत अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार गोकुल कॉलोनी निवासी डॉ.प्रदीप जगन्नाथ देशमुख ने एक वर्ष पहले जीएमडी मार्केट के सामने तेजस्वी हेल्थ केअर सेंटर आरंभ किया था. इस सेंटर में स्पाँडिलाईसीस, पैरालीसीस, साईटीक, कमरदर्द, पीठदर्द, घुटनों के दर्द, स्टीम बॉथ समेत अन्य बीमारियों को दूर करने का काम किया जाता था. इस केअर सेंटर के आड में वह अपने यहां काम करने वाले महिला कर्मचारी के सहयोग से देह व्यापार का व्यवसाय संचालित कर रहा था. एटीसी प्रमुख ने इस केअर सेंटर में चलने वाले गोरखधंधे को उजागर करने के लिए फंटर को 500 के दो नोट देकर केअर सेंटर में भेजा. देह व्यापार की रकम देने के दौरान साधे कपडे में एक पुलिस कर्मचारी काउंटर के पास खडा कर दिया. फंटर ने जैसे ही रुपए देकर इशारा किया जाल बिछाकर बैठे पुलिस ने केअर सेंटर पर कार्रवाई की. सेंटर की जांच करने पर एक महिला के साथ कक्ष नं.3 में रिसोड तहसील के ग्राम चिंचआबा निवासी 50 वर्षीय संतोष बाबाराव सानप मिला तथा छोटी उमरी महात्मा फुले चौक निवासी रतन विष्णु लोखंडे (34) यह प्रतीक्षा में बैठे दिखा. इस कारण पुलिस ने इन दोनों ग्राहकों तथा डॉक्टर समेत महिला को हिरासत में लिया. केअर सेंटर को संचालित करने वाले डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वे अपने सहयोगी महिला कर्मचारी के माध्यम से देह व्यापार का व्यवसाय चला रहा था. ग्राहकों से मिलने वाली रकम में से उसे 50 प्रतिशत राशि दिया करता था. पुलिस ने कार्रवाई के बाद पीडित महिला को सूचना देकर छोड दिया. जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button