अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड अस्पताल पर किये हमले का निषेध

असंगठित कर्मचारियों ने किया कामबंद आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२७ – स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital)  स्थित कोविड अस्पताल (Covid Hospital)  के नियंत्रण कक्ष में मृतक के रिश्तेदारों ने हमला किया. इसमें यहां उपस्थित कर्मचारी घायल हो गए. इसमें से एक कुशल तायडे नामक कर्मचारी की हालत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. सेवा देने के बाद भी इस तरह से किये गए हमले के निषेध में आज असंगठित कर्मचारियों ने कामबंद रखते हुए कोविड अस्पताल के बाहर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए आंदोलन किया. आंदोलन करने वाले कर्मचारियों ने प्रश्न उपस्थित करते हुए कहा है कि इस तरह से सामूहिक हमला किया जाता है तो कोविड अस्पताल में प्रत्यक्ष योध्दा के रुप में काम कैेसे किया जाए? उनकी सुरक्षा का नया उपाय है? नियंत्रण कक्ष को युध्द मैदान बनाने वालों पर कैसे अंकुश लगेगा? ऐसे कई प्रश्न उपस्थित हुए है.
कोरोना योध्दा का मनोधयैर्य कैसा बना रहेगा, ऐसी चुनौती खडी हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, पुलिस निरीक्षक यादव से आयटक नेता अशोक सोनारकर, स्टाप नर्स संगठना की वर्षा पागोटे, जिला सचिव ललिता अटालकर ने इस दौरान चर्चा की तब उन्हें जांच करने के लिए सात दिन का समय मांगा गया. उन्होंने की मांग में बताया कि घटनास्थल का पंचनामा कर पूरी जानकारी हासिल करे, कर्मचारियों पर दर्ज किये गए केसेस वापस ले, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था ओर कडी की जाए, घायल कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहायता दे, कर्मचारियों को बीमा का कवच दिया जाए, जैसी विभिन्न मांगों को लेकर वहां के कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन करते हुए किये गए हमले की घटना का निषेध व्यक्त किया. इस समय करीब ८० से ९० कर्मचारी आंदोलन में शामिल हुए.

Back to top button