प्रहारियों ने किया पूर्व विधायक जगताप के घर पर हमला
जिला बैंक के चुनाव का ‘साईड इफेक्ट’ शुरू
-
जगताप के चांदूर रेल्वे स्थित निवास पर आधा घंटा चला हंगामा
-
जगताप के घर पर प्रहारियों ने फेंकी पेट्रोल से भरी बोतलें
-
घर के सामने जगताप का पुतला भी जलाया गया
-
स्कार्पिओ व इंडिगो वाहन में सवार होकर पहुंचे थे प्रहारी
-
पुलिस व जगताप समर्थकों ने पीछा कर सावंगा विठोबा के पास पकडा
चांदूर रेल्वे/दि.7 – शहर के विरूल रोंघे मार्ग पर गुरूवार की सुबह करीब 9.30 बजे उस वक्त हंगामा मच गया, जब इस परिसर में रहनेवाले पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के घर पर अचानक ही 12 से 15 युवाओं के समूह द्वारा धावा बोलते हुए घर के भीतर पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी गई. साथ ही घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रा. वीरेंद्र जगताप का पुतला फूंका गया. इस समय प्रा. वीरेंद्र जगताप के घर के बाहर आते ही और घर के आसपास जगताप समर्थकों के जुटते ही उपद्रवी युवा स्कार्पिओ व इंडिगो वाहन में बैठकर फरार हो गये. जिनका चांदूर रेल्वे पुलिस एवं जगताप समर्थकोें द्वारा पीछा करते हुए उन्हें सावंगा विठोबा मार्ग पर पकडा गया. जिसके बाद पता चला कि, ये सभी युवा प्रहार जनशक्ति पार्टी से वास्ता रखते है और विगत दिनों प्रा. वीरेेंद्र जगताप द्वारा प्रहार के संस्थापक अध्यक्ष व राज्यमंत्री बच्चु कडू को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किये जाने की वजह से संतप्त थे और उन्होंने प्रा. वीरेंद्र जगताप का निषेध करने हेतु उनके घर के सामने उत्पात मचाया. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जिला बैंक का चुनाव निपटने के साथ ही अब आपसी प्रतिद्वंदिता व खुन्नस के ‘साईड इफेक्ट’ उभरकर सामने आने लगे है.
बता दें कि, दो दिन पूर्व जिला मध्यवर्ती सहकारी बैेंक का चुनावी नतीजा आते ही इस चुनाव में विजयी रहे सहकार पैनल की ओर से शहर के सरकारी विश्रामगृह पर जमकर जल्लोष मनाया गया था. इस समय सहकार पैनल के विजयी प्रत्याशी व पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप द्वारा राज्यमंत्री बच्चु कडू के लिए कथित तौर पर अपशब्दों का प्रयोग किया गया था, जिसका वीडियो देखते ही देखते स्थानीय वॉटसअप ग्रुप पर वायरल हो गया था. इस वीडियो को देखकर प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में गुस्से की लहर दौड गई तथा गतरोज ही इसे लेकर प्रहार की ओर से जिलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए प्रा. वीरेंद्र जगताप को सबक सिखाने की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद गुरूवार की सुबह प्रहार कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक जगताप के चांदूर रेल्वे स्थित निवासस्थान पर हमला किया गया. जिसके तहत जगताप के निवासस्थान के सामने 12 से 15 प्रहार कार्यकर्ता स्कार्पिओ व इंडिगो वाहन में सवार होकर पहुंचे और घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पूर्व विधायक जगताप का पुतला फूंकने के साथ ही घर के आंगन में पथराव करते हुए पेट्रोल से भरी बोतलें भी फेंकी गई. साथ ही बडे पैमाने पर जगताप विरोधी नारेबाजी की गई.
अपने घर के सामने हो रहे हंगामे की खबर प्रा. वीरेंद्र जगताप ने पुलिस थाने को देने के साथ ही चांदूर रेल्वे में रहनेवाले अपने समर्थकोें को भी दी. जिसके तुरंत बाद चांदूर रेल्वे पुलिस का दल और जगताप समर्थक तुरंत विरूल रोंघे मार्ग स्थित जगताप के निवासस्थान पर पहुंचे. इस समय तक खुद वीरेंद्र जगताप भी अपने घर से निकलकर बाहर आ चुके थे. ऐसे में हंगामा व उत्पात मचा रहे सभी कार्यकर्ता तुरंत अपने वाहनों में बैठकर मौके से निकल लिये. किंतु चांदूर रेल्वे पुलिस और जगताप समर्थकोें द्वारा उनका पीछा करना शुरू किया गया और अमरावती की ओर जा रहे दोनों वाहनों को सावंगा विठोबा के पास रूकवाकर वाहनों में सवार सभी लोगों को पकडा गया और उन्हें चांदूर रेल्वे पुलिस थाने लाया गया.
एएसपी सातव तथा बबलू देशमुख भी पहुंचे चांदूर
इस समय तक मामले की जानकारी मिलते ही जिला ग्रामीण पुलिस दल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव भी चांदूर रेल्वे पुलिस थाने पहुंच गये थे. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष एवं कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख भी चांदूर रेल्वे स्थित प्रा. वीरेंद्र जगताप के घर पहुंचे. पश्चात देशमुख व जगताप ने चांदूर रेल्वे पुलिस थाने जाकर एएसपी सातव से मुलाकात करते हुए उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी और हमलावरों पर कडी से कडी कार्रवाई किये जाने की मांग की. पश्चात चांदूर रेल्वे थाना पुलिस ने प्रा. वीरेंद्र जगताप की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की. इस समय चांदूर रेल्वे पुलिस स्टेशन में विधायक बलवंत वानखडे, जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, पूर्व सभापति गणेश आरेकर, चांदूर के नगराध्यक्ष निलेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष देवानंद खुने, पंस सदस्य अमोल होले, युकां महासचिव परिक्षित जगताप, शहराध्यक्ष निवास सूर्यवंशी, पार्षद फिरोज खान, जिला बैंक कूे संचालक श्रीकांत गावंडे, पूर्व जिला सदस्य मोहन सिंघवी, निशिकांत जाधव, पूर्व नगराध्यक्ष अजय पारसकर सहित सचिन रिठे, मुमताज कुरेशी, संकेत देशमुख, अमोल होरे, शिवाजी चव्हाण, बालासाहब चौधरी, धम्मक विक्रम झाडे सहित चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर व धामणगांव रेल्वे परिसर के कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में पहुंच चुके थे. इस समय तक विरूल रोंघे मार्ग स्थित जगताप परिवार के निवासस्थान पर कडा पुलिस बंदोबस्त लगाने के साथ-साथ शहर में भी जगह-जगह पर पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया था. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके.