-
ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१५ – जिले के मंगरुलदस्तगीर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फोडने का प्रयास किया गया. इस घटना में शामिल दो चोरों को ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने 4 घंटे के अंदर ही दबोचने में सफलता हासिल की. जानकारी के अनुसार बीती रात के दौरान मंगरुल दस्तगीर स्थित एसबीआई का एटीएम फोडने का प्रयास किया गया था. इस मामले की जांच में मंगरुलदस्तगीर पुलिस और ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा संयुक्त रुप से जुड गई थी. एनसीबी के दल ने मंगरुल दस्तगीर में पहुंचकर तकनीकी सबूत तथा गोपनीय जानकारी के आधार पर उसे गांव में रहने वाले सुरज गजानन शेंदरे (19) व मयुर सुखदेवराव क्षिरसागर (18) इन दोनों को हिरासत में लेकर उनसे कडी पूछताछ की. तब दोनों ने एटीएम फोडने की कबुली दी. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में स्थानीक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे तथा मंगरुल दस्तगीर के थानेदार श्याम वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआई विजय गरड, एएसआई मुलचंद भांबुलकर, पुलिस हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, बलवंत दाभने, मंगेश लकडे, चालक नितेश तेलगोटे आदि ने की.