मुख्य समाचारविदर्भ

एक तरफा प्यार में नाबालिग को जलाने का प्रयास

चंद्रपुर के बेलगांव की घटना

चंद्रपुर /दि.14- यहां से पास ही स्थित बेलगांव में 14 वर्षीय नाबालिग लडकी द्बारा प्रेम संबंध के लिए इंकार कर दिए जाने के चलते एक तरफा प्यार में पागल हुए युवक ने लडकी के घर जाकर उस पर पेट्रोल छिडकते हुए उसे जला देने का प्रयास किया. यह बात ध्यान में आते ही लडकी के परिजनों ने तुरंत लडकी को परे हटाया. जिसकी वजह से लडकी की जान बच गई. वहीं इसके बाद पुलिस ने सिद्धांत भेले (28, बेलगांव) को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी सिद्धांत भेले और पीडित लडकी आपस में परिचित थे और सिद्धांत ने उस अल्पवयीन लडकी के सामने पे्रम का प्रपोजर रखा, तो लडकी ने साफ शब्दों ने इंकार कर दिया. जिसके कुछ देर बाद सिद्धांत भेले एक बोतल में पेट्रोल लेकर सीधे उस नाबालिग लडकी के घर पहुंचा और लडकी के शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जला देने का प्रयास किया. पुलिस द्बारा आरोपी युवक व नाबालिग लडकी के परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले की जानकारी हासिल की जा रही है.

Back to top button