बुलढाणामुख्य समाचार

राजूरा घाट में पत्नी की गला घोटकर हत्या का प्रयास

अकोला से गिरफ्तार हुआ आरोपी

बुलढाणा /दि.26– विगत कुछ समय से अकोला स्थित खैर मोहम्मद प्लॉट में रहने वाले व मुलत: जलगांव जामोद निवासी शेख इब्राहिम शेख चांद ने तलाक देने के मामले में लिखापडी करने की बात कहते हुए अपनी पत्नी को अपने साथ बुलढाणा चलने हेतु कहा. लेकिन राजूरघाट में देवी मंदिर के पीछे जंगल में ले जाकर उसकी ओढनी से उसका गला घोटकर उसे जान से मारने का प्रयास किया. इस समय पीडित महिला द्वारा चीख-पुकार मचाए जाने के चलते पास ही स्थित 2 होमगार्ड ने दौडकर इस महिला की जान बचाई. तब तक शेख इब्राहित मौके से भाग गया था. विगत 23 अक्तूबर को शाम 6 बजे घटित इस घटना को लेकर पीडिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर बुलढाणा शहर पुलिस ने अकोला से शेख इब्राहिम शेख चांद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

Back to top button