
* भातकुली मार्ग के गौरखेडा की घटना
अमरावती / दि. 15-भातकुली-अमरावती मार्ग के गौरखेडा निंबा रोड पर आज दिन दहाडे गणोजा के निवासी वासुदेवराव गुल्हाने को लूटने की कोशिश हुई. गुल्हाने की होशियारी से उनकी सोेने की अंगूठी आदि छीनने का प्रयास विफल रहा. पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी है. उनके होंडा बाइक पर रफू चक्कर होने की जानकारी दोपहर तक मिल रही थी.
* कागजात की जांच का बहाना
महादेवराव गुल्हाने दोपहर 12 बजे जा रहे थे. बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोका. स्वयं को पुलिस कर्मी बताया. कागजात की जांच का बहाना किया. अभियान शुरू रहने का दिखावा किया. होशियार गुल्हाने ने कागजात बताने का प्रयास किया तो उनके पैसे और सोने की अंगूठी लूटने का प्रयास बदमाशों द्बारा किए जाने की खबर है.
* नगरसेवक शिंदे ने किया सूचित
गुल्हाने के साथ हुई घटना उन्होंने तुरंत फोन से नगरसेवक संतोष शिंदे को बताई. शिंदे ने नियंत्रण कक्ष को खबर की. पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. आरोपियों की खोजबीन की जा रही है. बताया गया कि हुंडा बाइक पर आए दोनों युवक कमांडो की पोशाकपहने हैं. हेलमेट भी लगाया है. पुलिस ने लोगों को ऐसे बदमाशों से सावधान भी किया है.