अमरावतीमुख्य समाचार

दुकान के सामने खडे रहकर ग्राहकी खराब करने का प्रयास

टोकने पर दुकान की महिला स्टाफ से अश्लील गालिगलौज

अमरावती /दि.20- स्थानीय जुना बायपास रोड पर यशोदा नगर में पेट्रोल पंप के सामने पुनम फर्निचर एण्ड गिफ्ट सेंटर के सामने खडे रहकर जीतेंद्र धुरंदर नामक व्यक्ति ने दुकान में आने वाले ग्राहकों को यह कहना शुुरु किया कि, इस दुकान मेें चोरी का माल मिलता है, ऐसा कहते हुए जीतेंद्र धुरंदर ने उक्त प्रतिष्ठान के संचालक संजय देवेंद्रकुमार अग्रवाल की दुकानदारी व ग्राहकी खराब करने का प्रयास किया. जिसकी शिकायत मिलने पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने जीतेंद्र धुरंदर के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 447 व 506 के तहत मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में पुनम फर्निचर एण्ड गिफ्ट सेंटर के संचालक संजय अग्रवाल ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उनका अपने बडे भाई अनिलकुमार अग्रवाल के साथ पुनम फर्निचर एण्ड गिफ्ट सेंटर को लेकर ही विवाद चल रहा है और इसे लेकर दिवानी अदालत में मामला विचाराधीन है. इस मामले में कोर्ट ने उनके भाई अनिल अग्रवाल सहित उसके किसी भी रिश्तेदार या कर्मचारी को मामले में अंतिम निर्णय होने तक उस दुकान में प्रवेश करने से मना किया है. परंतु जुना बायपास रोड पर ही कमल प्लाझा अपार्टमेंट में पुनम सोफा एण्ड चेअर्स नाम से प्रतिष्ठान चलाने वाले अनिल अग्रवाल द्बारा अपनी दुकान में काम करने वाले जीतेंद्र धुरंदर को संजय अग्रवाल की दुकान के सामने खडे होने हेतु भेजा जाता है. जो वहां पर खडे रहकर ग्राहकों के आने जाने में बाधा पैदा करता है. साथ ही इस दुकान में चोरी का माल बिकता है, ऐसा बताते हुए ग्राहकों की दिशाभूल करने का काम किया जाता है. जिसे समझाने-बुझाने का प्रयास करने पर वह दुकान मालिक संजय अग्रवाल व उनकी दुकान के स्टाफ के साथ गालिगलौज करते हुए उन्हें मारपीट करने की धमकी देता है. विगत 18 सितंबर को भी शाम 6 बजे जीतेंद्र धुरंदर इसी तरह की हरकत कर रहा था, तो दुकान में काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो जीतेंद्र धुरंदर ने महिला कर्मचारियों के साथ अश्लील गालिगलौज की और दुकान के भीतर घुसते हुए उसने अदालती आदेश का भी उल्लंघन किया. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने जीतेंद्र धुरंदर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

 

Related Articles

Back to top button