अमरावतीमुख्य समाचार

50 हजार रुपए की रकम छिनकर ले जाने का प्रयास

एक आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – शहर के बस स्टॉप परिसर में शुक्रवार की शाम एक यात्री की जेब से 50 हजार रुपए की रकम छिनकर ले जाने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को नागरिकों की सतर्कता से पकडा गया. इसके बाद दोनों को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अकोला जिले के बार्शिटाकली तहसील के पिंजर शहर में रहने वाले देवेंंद्र ठाकरे ने अपने खेत में खेत मजदूरों की सहायता से सोयाबीन फसल की कटाई पूृरी कर ली थी, लेकिन खेत मजदूरों को मजदूरी देने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उनका मौसेरा भाई नागपुर के गांधीबाग क्षेत्र निवासी अशोक सदार के पास से वे 50 हजार 500 रुपयों की रकम उधार लेकर शहर लौट रहे थे. नागपुर से अमरावती में बस शाम 6 बजे के करीब पहुंची. इसके बाद 6.30 बजे अमरावती बस डिपो से वे अकोला जाने के लिए अमरावती खामगांव बस में बैठ रहे थे, तभी अलीम नगर में रहने वाले रहेमान शाह इमाम शाह ने देवेंद्र ठाकरे के पैंट की जेब में हाथ डालकर 50 हजार 500 रुपये निकाल लिये. इसी दौरान वहां से भाग निकलने की फिराक में थे, तभी देवेंद्र ठाकरे ने अन्य यात्रियों के साथ मिलकर उसे पकड लिया. इस समय बस डिपो में ड्युटी पर कार्यरत पुलिस सिपाही सागर ने उसे अपनी हिरासत में लेकर देवेंद्र ठाकरे को 50 हजार 500 रुपए की रकम लौटा दी. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने रहेमान शाह इमाम शाह के खिलाफ धारा 379, 511 के तहत अपराध दर्ज किया है.

 

Back to top button