गुप्त बैठकों से मराठा आंदोलन तेज करने का प्रयास
मराठा नेता नरेंद्र पाटील ने ली सर्कीट हाउस पर बैठक
-
आज अमरावती, कल अकोला व बुलढाणा में बैठक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – सुप्रीम कोर्ट व्दारा मराठा आरक्षण रद्द करने के बाद मराठा नेता व सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने फिर से आंदोलन को तीव्र करने की चेतावनी दी है. सरकार को अपनी मांगे मनवाने 6 दिन का अल्टीमेटम देने के साथ ही सांसद पद से इस्तिफा देने की धमकी देने के बाद अब राज्यभर में मराठा आंदोलन को फिर से हवा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी बीच मराठा क्रांती मोर्चा के नेता तथा अन्नासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील आज अमरावती दौरे पर थे. इस समय उन्होंने दोपहर 2 बजे स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में अमरावती के मराठा क्रांति मोर्चा के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक ली. खबर यह भी है कि मराठा आरक्षण को लेकर अब होने वाले आंदोलन के लिए नरेंद्र पाटील पर अमरावती जिले के साथ ही अकोला और बुलढाणा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस कारण नरेंद्र पाटील स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में आज स्थानीय मराठा समाज के नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद कल अकोला और बुलढाणा जिले में भी बैठक लेंगे.
इस बीच मराठा आंदोलन के नेता व अन्नासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने ‘दै.अमरावती मंडल’ से बातचीत में कहा कि इससे पूर्व मराठा आरक्षण की मांग को लेकर समूचे राज्यभर में मराठा समाज के जो भी मोर्चे निकले थे उसमें एकवाक्यता थी, एकता का प्रदर्शन था, उस मोर्चे में शामिल सभी लोगों को फिर से साथ लेकर मराठा आंदोलन की आगामी भूमिका पर चर्चा हुई. नरेंद्र पाटील के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने जो मराठा आरक्षण रद्द किया है उसके कुछ 3 से 4 मुद्दों में संशोधन कर पुर्नविचार याचिका दाखल करने की केंद्र से मांग की जाएगी. राज्य सरकार ने पिछडा वर्गीय आयोग रद्द किया है. इस कारण नया पिछडा वर्गीय आयोग तैयार करने के साथ ही समांतर आरक्षण के लाभ से पिछले दो वर्ष से मराठा समाज वंचित है. इस समांतर आरक्षण का लाभ मराठा समाज को देने आर्थिक निधि उपलब्ध कर देने की मांग की जाएगी, ऐसा अन्नासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील ने बताया. इस बैठक में मराठा क्रांती मोर्चा के अनिकेत देशमुख, नितीन पवित्रकार, अरविंद गावंडे, चंद्रकांत मोहिते, अश्विन चौधरी, प्रफुल्ल गुडधे, अर्चना पखान के साथ ही पार्षद सुरेखा लुंगारे, आसावरी देशमुख, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, महापौर चेतन गावंडे, पूर्व मंत्री डॉ.अनिल बोंडे, नितीन धांडे, पूर्व महापौर किरणताई महल्ले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
-
मराठा आंदोलन पर यह प्राथमिक चर्चा
अन्नासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष व मराठा क्रांती मोर्चा के नेता नरेंद्र पाटील आज अमरावती दौरे पर थे. उनपर अमरावती, अकोला व बुलढाणा तीन जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नरेंद्र पाटील ने ‘दैनिक अमरावती मंडल’ को बताया कि इससे पूर्व हुए मराठा आंदोलन में शामिल सभी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद साधने और मराठा समाज के आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आज प्राथमिक चर्चा हुई. इससे पहले जिस तरह मराठा आंदोलन में एकवाक्यता थी, मराठा कुणबी समाज जो इस आंदोलन में सहभागी हुआ था उन सभी को फिर एक बार इस लडाई में सहभागी करने के उद्देश्य से आज हुई बैठक में चर्चा हुई.
-
राजापेठ पुलिस ने 9 मराठा कार्यकर्ताओं को किया डिटेन
– कार्यकर्ताओं से मिलने नरेंद्र पाटील थाने में
मराठा आरक्षण आंदोलन को तीव्र करने को लेकर आज अन्नासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पाटील अमरावती दौरे पर थे. इसी दौरान इससे पहले शहर में हुए मराठा आंदोलन में आक्रमक भूमिका निभाने वाले कुछ कार्यकर्ताओं को राजापेठ पुलिस ने सुबह 10 बजे ही उनके घर से उठाकर थाने में लाया. दोपहर 4 बजे तक यह सभी मराठा कार्यकर्ता राजापेठ पुलिस थाने में थे. आंदोलनकर्ता अंबादास काचोले, राजेंद्र ठोंबरे, मनोहर निकम पाटील, विपीन गावंडे, सार्थक तायडे, सूरज देशमुख, गजानन सावंत, किशोर जाधव, बंटी यादव व अक्षय निचल आदि कार्यकर्ताओं से मिलने मराठा आंदोलन के नेता नरेंद्र पाटील राजापेठ पुलिस थाने में पहुंचे और उसके बाद इन कार्यकर्ताओं को ताबे में लेने के मुद्दे पर पुलिस अधिकारी से चर्चा के बाद नरेंद्र पाटील पत्रकार परिषद को संबोधित करने रवाना हुए थे.