अमरावती/दि.७ – वर्ष २०२०-२१ के लिए अमरावती जिले के सात तहसीलों की २१ रेती घाटाों की नीलामी ई-निविदा ई-नीलामी ऑनलाईन प्रणाली के जरिए आरंभ की गई है. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी ने दी है. यह निविदाएं वेबसाईट पर प्रकाशित की गई है. रेती घाटों के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गई है. इसके अलावा जिलाधिकारी कार्यालय, उपविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय व अमरावती सरकारी कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी. ई-निविदा व नीलामी में हिस्सा लेने से पूर्व उक्त प्रक्रिया में नए सीरे से पंजीयन करने के अलावा डिजीटल प्रमाणपत्र निकालना अनिवार्य रहेगा. ई-निविदाधारक के अलावा नीलामी धारक के पास पैनकार्ड, जीएसटी कार्ड रहना जरूरी है. इसके बगैर वेे रेती की ई-निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे. रेती नीलामी की ई-निविदा- ई-नीलामी प्रक्रिया में सभी संबंधित शामिल हो सकते है. यह नीलामी प्रक्रिया भातकुली, दर्यापुर, तिवसा, धामणगांव रेलवे, वरूड, धारणी, मोर्शी तहसीलों के २१ रेतीघाट पेढी, पूर्णा, वर्धा, गडगा, तापी, चंद्रभागा नदी तट पर होगी. चाकुर, येलोरी मिर्जापुर, नांदेड बुजरूक, चंडिकापुर, टाकरखेडा, घुईखेडा, चांदूर ढोरे, गोकुलसरा, देवूतवाडा, धुलघाट, चिचघाट, घडा, म्हैसपुर मोचर्डा, खानपुर मोचर्डा, चांदोडा, परथखेड, वडूरा, बेंबला खुर्द, शिवरा भाग एक व दो, निंभार्णी इन रेती घाटों की नीलामी की जाएगी.