अमरावतीमुख्य समाचार

लेखा परीक्षा लिपिक राठोड 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 सेवा पुस्तिका में खामी रहने से नहीं मिल रही थी पेंशन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – स्थानीय निवासी एक 59 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में खामियां रहने से उन्हें पिछले एक वर्ष से सेवानिवृत्ति नहीं मिल रही थी. इस कारण वेतन जांच पडताल कर देने के लिए लेखा परीक्षा कार्यालय में उन्होंने अर्जी की थी. यह वेतन जांच पडतालकर पेंशन शुरु कर देने के लिए लेखा परीक्षा कार्यालय (वित्त विभाग) के लिपिक अर्जुन राठोड ने इस सेवानिवृत्त कर्मचारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. वेैसे ही एक साल से पेंशन बंद रहने से आर्थिक संकट में घिरे इस सेवानिवृत्त ने इसकी शिकायत स्थानीय एन्टी करप्शन विभाग के कार्यालय में दी. इस शिकायत पर आज दोपहर एसीबी के दल ने जाल बिछाया और बियाणी चौक पर लिपिक अर्जुन राठोड को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा. उसे गिरफ्तार कर फे्रजरपुरा पुलिस की हिरासत में दिया गया है.
यह कार्रवाई एन्टी करप्शन विभाग के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, उपअधिक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में नायब पुलिस सिपाही सुनील वर्‍हाडे, पुलिस सिपाही अभय वाघ, नायब पुलिस सिपाही युवराज राठोड व चालक पुलिस सिपाही जनबंधु ने की.

 

Related Articles

Back to top button