ऑडिट करे, कहने पर मिर्ची क्यों लगी

उदय सावंत का प्रश्न

नागपुर/दि. 12– मुंबई महानगर पालिका का गत 25 वर्षो के आर्थिक अंकेषेण अर्थात ऑडिट करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर महायुति और मविआ में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. मंत्री उदय सावंत ने कहा कि ऑडिट के आदेश जारी होने पर विपक्ष नाहक लाल पीला हो रहा है. मविआ ने मुंबई के साथ नागपुर, पुणे, ठाणे, पिंपरी मनपा के भी ऑडिट की मांग उपस्थित की है. सावंत ने कहा कि कोविड के दौरान घोटाले हुए हैं. वह सामने आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कई दस्तावेजों पर दस्तखत नहीं किए थे.

Back to top button