आटो चालक युवक ने लगाई फांसी
इर्विन अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच कर रहा संघर्ष
-
सात से आठ लोग कर रहे थे कर्जा लौटाने के लिए परेशान
अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – शहर के व्यंकय्यापुरा में रहने वाले आटो चालक ने आज घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने उसे तुरंत फांसी के फंदे से उतारकर इर्विन अस्पताल में भर्ती किया है. फिलहाल इर्विन अस्पताल के आईसीयू में आटो चालक युवक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार व्यंकय्यापुरा में रहने वाले 32 वर्षीय मनीष पांडुरंग पोहाते आटो चलाने का काम करता है. युवक के परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसने सात से आठ लोगों से 5 से 10 हजार रुपए का कर्ज लिया था. उन लोगों ने मनीष को कर्जा लौटाने के लिए तंग करना शुरु किया था, लेकिन घर की हालत ठीक नहीं रहने और कर्ज लौटाने की चिंता भी उसे सता रही थी. इसी चिंता में मनीष ने आज दोपहर घर में फांसी का फंदा बांधकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जब इस बारे में परिजनों को पता चला तो उन्होंने तुरंत मनीष को फांसी के फंदे से उतारकर इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. मनीष को आईसीयू में भर्ती किया गया है. फिलहाल उसकी हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है.