2 को नेहरु मैदान पर ऑटो चालकों की सभा
ऑटो चालकों की विभिन्न समस्याओं पर होगा मंथन
* पत्रवार्ता में दी गई सभा के आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.31 – आगामी रविवार 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे स्थानीय नेहरु मैदान व शहर के सभी ऑटो चालकों की सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ऑटो चालकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार मंथन करने के साथ ही उन समस्याओं को सुलझाने हेतु सुझावों पर भी विचार किया जाएगा. इस सभा में अमरावती शहर सहित जिले के सभी ऑटो यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में जिला ऑटो यूनियन के संस्थापक नितिन मोहोड द्बारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, शहर में गैरकानूनी तरीके से चलने वाली सिटी बस बंद हो, इन्शूरंस शुल्क 2 हजार रुपए हो, नये परमिट देना बंद हो, ऑटो स्टॉप की मंजूर संख्या को 55 से बढाकर 100 किया जाए, फायनांस कंपनी की दादागिरी बंद हो, मनपा व पीडब्ल्यूडी द्बारा सडकों को ठीक किया जाए तथा रेल्वे स्टेशन व डिपो से अवैध वाहनों की आवाजाही को बंद किया जाए, आदि मांगों पर इस सभा में विचार विमर्श किया जाएगा. अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ अभ्यंकर की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके उपस्थित रहेंगे.