अमरावतीमुख्य समाचार

चिरोडी के पास ऑटो पलटा, 6 जख्मी

  •  घायलों में तीन महिलाओं का समावेश

  •  तेज रफ्तार गाडी चलाते चालक फोन पर बाते कर रहा था

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – मस्ती में चुर रहने वाले ऑटो चालक की बेपर्वाही आज यात्रियों को भारी पडी. अमरावती-चांदूर रेलवे मार्ग पर चिरोडी के पास तेज रफ्तार ऑटो सडक के किनारे पलटी खा गया. दुर्घटना में ऑटो में सवार सभी 6 यात्री जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में वैष्णवी चंद्रकांत राउत (10), ज्योती चंद्रकांत राउत (30), पुष्पा अमाडकर (40), आदित्य गोपाल अमाडकर (60), गोपाल सुधाकर अमाडकर (35) व सोनु गोपाल अमाडकर (30) आदि का समावेश है. सभी जख्मी चांदूर रेलवे तहसील के अंदोरी गांव के निवासी बताये जा रहे है. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक घटनास्थल से फरार हो गया है.
जानकारी के अनुसार सभी जख्मी एक दूसरे के रिश्तेदार है और वे किसी काम से वडाली आये थे. वडाली से चिरोडी जाने के लिए उन्होंने एक ऑटो किराये पर लिया और चांदूर रेलवे मार्ग पर निकले. बीच रास्ते में ऑटो चालक लापरवाही से गाडी चला रहा था. उसे ऑटो में सवार लोग बार बार ऑटो धीरे चलाने के लिए कह रहे थे, लेकिन वह उनकी सुनने को तैयार नहीं था. इसी बीच रास्ते में उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया. एक हाथ से स्टेअरिंग और दूसरे हाथ से मोबाइल पकडकर तेज रफ्तार आटो चलाने वाले चालक का अचानक वाहन पर से संतुलन हट गया और ऑटो रास्ते से निचे उतरकर चांदूर रेलवे मार्ग की एक ढलान में पलटी खा गया. दुर्घटना के तत्काल बाद ऑटो चालक वहां से फरार हो गया. इस रास्ते से जाने वाले लोगों की मदत से घायलों को इर्विन अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. चांदूर रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button