अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आव्हाड बहुत गंदे आदमी

हसन मुश्रिफ ने किया छी थू

मुंबई/दि. 6- राकांपा अजीत पवार गुट के नेता एवं मंत्री हसन मुश्रिफ ने आज शरद पवार गुट के नेता जीतेंद्र आव्हाड को काफी भलाबुरा कहा. मुश्रिफ ने छी-थू करते हुए कहा कि आव्हाड बहुत ही गंदे आदमी है. उन्हें अजीत पवार पर टिप्पणी करने के सिवाय काम धंधा नहीं बचा है. ठाणा में जो हुआ, उस पर आव्हाड नहीं बोल रहे. पहले आव्हाड इसका उत्तर दें. अजीत पवार के बारामती दौेरे के पश्चात राकांपा के दोनों धडों में बडा शाब्दिकयुद्ध चल रहा है. अजीत के संबोधन के बाद शरद पवार गट ने उन्हें आडेहाथ लिया. अजीत ने कह दिया था कि कुछ लोगों के लिए यह आखिरी लोकसभा चुनाव है. जिसका आव्हाड ने यह कहते हुए उत्तर दिया कि कौवे के श्राप से गाय नहीं मरती. वैद्यकीय शिक्षा विभाग संभाल रहे हसन मुश्रिफ ने निवासी डॉक्टरों की कल से घोषित हडताल पीछे लेने का आवाहन किया.

Back to top button