अविनाश चुटके का निधन
सराफा सहित व्यापार जगत में शोक की लहर

अमरावती/दि. ३० – अमरावती सराफा व्यापारी संघ के सचिव तथा यादवराव चुटके सराफा फर्म के संचालक अविनाश चुटके का गत रोज ह्दयाघात के चलते निधन हो गया. ६२ वर्षीय अविनाश चुटके बेहद मृदूूभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके निधन का समाचार मिलते ही सराफा बाजार सहित समूचे शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई.
अविनाश चुटके अपने पश्चात भरापूरा शोकाकूल परिवार छोड़ गए है. गत रोज बेहद सीमित लोगों की उपस्थिति में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी और स्थानीय हिंदू मोक्षधाम में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किए गए.