अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

35 वर्षो की निष्ठा का अवार्ड

विधायक सुलभा खोडके फूली नहीं समाई

* अमरावती मंडल से खास बातचीत में बताई कोर कमेटी की बात
अमरावती/ दि. 17-शहर की विधायक और राकांपा की नेत्री सुलभा खोडके ने यजमान संजय खोडके को विधायक बनाए जाने के पार्टी के निर्णय पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने इसे संजय खोडके की गत साढे तीन दशकों की निष्ठा का पुरस्कार निरूपित किया. सुलभा खोडके ने कहा कि संजय खोडके का विधायक बनना अमरावती के लिए अत्यंत बडी और शुभ बात हैं. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अपने यजमान को वे विधायक के रूप में देखने का सपना संजो रही थी. आज अजीत दादा ने वह सपना साकार कर दिया है. वे शब्दों में अपनी खुशी को व्यक्त करने में असमर्थ हैं. उन्होंने अमरावती के सभी लोगों , विशेषकर खोडके के समर्थक रहे कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. अभिनंदन किया.
कोर कमेटी में सभी सहमत
सुलभा खोडके ने अमरावती मंडल से विशेष बातचीत में बडा खुलासा कर दिया. उन्होंनें बताया कि राकांपा की कोर कमेटी की बैठक में अजीत दादा सहित सभी अग्रपंक्ति के लीडरान मौजूद थे. उनमें वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वलसे पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे आदि का समावेश रहा. सभी ने संजय खोडके के नाम का समर्थन किया.
* 88 नामों की लंबी सूची
अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने बताया कि राकांपा के फ्लोर मैनेजमेंट में पिछले 35 वर्षो से संजय खोडके काम कर रहे हैं. प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास कार्यो को मंजूर और साकार करवाने में संजय खोडके का योगदान हैं. उन्होंने निष्ठावान रहते हुए राकांपा का कार्य किया है. ऐसे में विधान परिषद के एक सीट हेतु पार्टी के पास 88 नाम आए थे. किंतु कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में इस पद के लिए संजय खोडके का नाम लिया. सुलभा खोडके ने थोडे भावुक होते हुए बताया कि, यह उनके यजमान संजय खोडके की निष्ठा का सबसे बडा प्रमाण और पुरस्कार है. आज पार्टी ने उन पर विश्वास व्यक्त किया. देखा जाए तो बहुत बडा मान हैं. उसी प्रकार पार्टी को संजय खोडके के प्रति भरोसे की भी बडी झलक देखने मिलती है. सुलभा खोडके ने कहा कि निश्चित ही संजय खोडके बेहतरीन विधायक सिध्द होंगे. अपने क्षेत्र के लोगों के लिए अपना संपूूर्ण दमखम लगा देंगे. श्रीमती खोडके ने मान्य किया कि उनकी बरसों से अधूरी रही तमन्ना अब जाकर पूर्ण हो रही हैं. इस बात की उन्हें बेहद खुशी है. साथ ही वे पार्टी के सभी बडे नेताओें के प्रति आभार भी व्यक्त करना चाहती है.

Back to top button