पुलिस रेझिंग डे पर हुआ अवेर्नेस ऑन व्हिल व स्मार्ट ई-बिट सिस्टिम का लोकार्पण
पुलिस जांच में जब्त माल लौटाया गया मूल मालिकों को
* लाखों रुपए के गहनों सहित 24 वाहन लौटाए गये
अमरावती /दि.4– महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा 2 जनवरी से 8 जनवरी के दौरान विविध जनजागृति वाले उपक्रम आयोजित किये जा रहे है. साथ ही पुलिस व जनता के बीच समन्वय स्थापित करने भी कुछ नये उपक्रम शुरु किये जा रहे है. इसी के तहत अमरावती शहर पुलिस दल द्वारा शहरवासियों हेतु अत्याधुनिक तंत्रज्ञानयुक्त दो नये उपक्रम शुरु किये गये है. अवेरनेस ऑन व्हिल्स तथा स्मार्ट ई-बिट सिस्टिम नामक इन दोनों उपक्रमों का आज जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया. साथ ही पुलिस वर्धापन दिवस के निमित्त 172 अपराधिक मामलों की जांच पडताल के तहत जब्त किया गया. 1 करोड 33 लाख 94 हजार 473 रुपए का माल फिर्यादी मूल मालिकों को वापिस लौटाया गया. जिसमें सोने-चांदी के गहनों सहित 24 वाहन तथा 192 मोबाइल हैंडसेट व अन्य वस्तुओं का समावेश रहा.
जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अमरावती शहर पुलिस की कार्यप्रणालि और शहर पुलिस द्वारा शुरु किये जा रहे उपक्रमों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा शहरपुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस वर्धापन दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल आदि उपस्थित थे.