शिंदे के सम्मान में पोस्टर बैनर से सजी अयोध्या
जगह-जगह शिवसेना व शिंदे के समर्थन में लगे फलक
मुंबई /दि.7- केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्बारा शिवसेना पार्टी का नाम और धनुष्य-बाण चुनावी चिन्ह शिंदे गुट को दिए जाने के बाद अब शिंदे गुट के सभी नेता व विधायक अयोध्या के दौरे पर जाने वाले है. इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिसके तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिंदे गुट के विधायक और समर्थक विधायक आगामी 9 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेंगे. जहां पर प्रभू श्रीराम के चरणों में धनुष्य-बाण की महापूजा की जाएगी और इसके उपरान्त इस धनुष्य को महाराष्ट्र के सभी जिलों व तहसीलों में भेजा जाएगा. ऐसे में इस समय अयोध्या में सीएम शिंदे के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत पूरी अयोध्या मेें सीएम शिंदे के समर्थन में बैनर पोस्टर लगा दिए जाए.
सीएम शिंदे के आगमन को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में लगाए गए बैनर पोस्टर पर लिखा गया है कि, ‘प्रभू श्रीराम जी का सम्मान, हिंदूत्व का तीर-कमान’ ‘अयोध्या में शंखनाद, आ रहे हैं एकनाथ.’ इसके साथ ही इन सभी बैनर पोस्टर पर प्रभू श्रीरामचंद्र, छत्रपति शिवाजी महाराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहब ठाकरे, धर्मवीर आनंद दिघे, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सीएम एकनाथ शिंदे के फोटो अंकित है. साथ ही अयोध्या में जगह-जगह पर शिवसेना के भगवा झंडे भी लगाए गए है. जिसकी वजह से पूरा परिसर भगवामय हो गया है. जिसके साथ ही शिंदे गुट द्बारा अयोध्या दौरे को लेकर एक टीजर भी जारी किया गया है. जिसमें हिंदूत्व, भगवा व रामराज्य की झलक दिखाई गई है. साथ ही महाराष्ट्र को एक सुशासित राज्य बताते हुए रामराज्य स्थापित करने की बात कहीं गई है.