* जल्द होगा पार्टी का सम्मेलन, किरण गुडधे जिला प्रभारी
अमरावती/दि.27- अमरावती की आरक्षित संसदीय सीट पर कांग्रेस की आघाडी हो या भाजपा की महायुति, दोनों ही अमरावती के आम लोगों को आवश्यक सुविधाएं देने में असफल रहे हैं. जिला सामान्य अस्पताल का विषय तक नवनीत राणा हो या यशोमति ठाकुर इनसे हल नहीं हो रहा. ऐसे में आजाद समाज पार्टी बेहतर विकल्प देगी. पार्टी का बडा सम्मेलन शीघ्र अमरावती में होगा. उसके पहले पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिले का सघन दौरा करेंगे. श्रमिकों, गरीबों को जोडेंगे. समाज के पिछडे वर्ग को राजकारण के मुख्य प्रवाह में लाएंगे. यह दावा आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. प्रदेश महासचिव मनीष साठे, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे, आजाद समाज पार्टी के शहराध्यक्ष प्रवीण वाकोडे, महिला अध्यक्ष सुप्रिया खोब्रागडे, युवा अध्यक्ष वीर वाहारे, विदर्भ संगठक किरण गुडधे, विजय सवई, प्रफुल डोंगरे, रवि बागडे, जंजीरसिंह टाक आदि उपस्थित थे.
आजाद समाज पार्टी का जल्द सम्मेलन लेने का एलान करते हुए आरोप किया गया कि, पिछले 10-15 वर्षो में भाजपा और कांग्रेसवालों ने गरीब बच्चों को दर्जेदार शिक्षा से वंचित रखा. इसलिए जिला परिषद,मनपा और पालिका की शालाओं में अच्छी शिक्षा की सुविधा नहीं दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, आदिवासी और बहुजन वर्ग को शिक्षा से वंचित किया गया. चुनाव में किराना, शराब और मटन देने वाले जनप्रतिनिधि महंगाई कम नहीं करेंगे. ऐसे ही दलितों और पिछडों के हक की नौटंकी किए जाने का आरोप कर इमानदार अध्ययनशील व्यक्ति को सांसद बनाने की अपील आजद पार्टी ने की है.