अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा बीए पाठ्यक्रम के बहि:शाल विद्यार्थियों की ग्रीष्मकालीन-2020 परीक्षाओं का नियोजन 8 से 10 नवंबर के दौरान किया गया है. ये परीक्षाएं महाविद्यालयों में ली जायेगी और यह परीक्षा देनेवाले 100 बहि:शाल विद्यार्थियों के लिए 40 तरह के प्रश्नपत्र तैयार किये गये है.
बता दें कि, इससे पहले विद्यापीठ द्वारा ली गई अंतिम वर्ष की परीक्षा के समय बीए भाग 3 के बहि:शाल विद्यार्थी जब परीक्षा देने हेतु उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों पर गये तब पता चला कि, उनके कुछ विषयों की प्रश्नपत्रिकाएं उन महाविद्यालयों में उपलब्ध नहीं है. क्योंकि उन महाविद्यालयों में वे विषय पढाये नहीं जाते. ऐसे में इन विद्यार्थियों की कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पायी. ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा हेतु विद्यापीठ द्वारा स्वतंत्र समय सारणी घोषित की गई है और यह परीक्षा 8 से 10 नवंबर की कालावधी के दौरान होनेवाली है. बहुपर्यायी स्वरूप में रहनेवाली यह प्रश्नपत्रिका टाईम टेबल की नियोजीत तारीख को एक घंटा पहले महाविद्यालय के प्राचार्य अथवा मानद संचालक के ई-मेल पर भेजी जायेगी और विद्यार्थियों द्वारा हल की गई उत्तर पुस्तिकाएं सभी महाविद्यालयों को 11 नवंबर को 12 बजे तक विद्यापीठ के संकलन केंद्र पर जमा करने होंगे. जहां पर विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का विद्यापीठ द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा.
एमए बहि:शाल की परीक्षा सुचारू
वहीं दूसरी ओर एमए पाठ्यक्रम के बहि:शाल विद्यार्थियों की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. यह परीक्षा संभाग के 25 महाविद्यालयों में ली जा रही है. जहां पर पहले दिन 27 विषयों की परीक्षा हुई. यह परीक्षा गुरूवार 5 नवंबर को खत्म हो जायेगी. और इसके परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित किये जायेंगे. ऐसी जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख द्वारा दी गई है.
अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणामों की घोषणा शुरू
विद्यापीठ द्वारा ली गई अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने शुरू कर दिये गये है. जिसके तहत बुधवार को एमएससी (एनवायरमेंटल सायन्स, सेमिस्टर-2, सीबीसीएस-न्यू), एमएससी (होम सायन्स, कम्युनिकेशन एन्ड एक्सटेंशन, सेमिस्टर-3, सीबीएस), एमएससी (होम सायन्स, सेमिस्टर-2, सीबीएस), पीजी डिप्लोमा इन ह्युमन राईटस् एज्युकेशन (एपी) इन विषयों के परिक्षा परिणाम घोषित किये गये. वहीं इससे पहले बी.फार्म. (सेमीस्टर-8) व एमएससी (सॉफ्टवेअर, सेमीस्टर-4) के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये थे.