बच्चू कडू व रवि राणा फिर आमने-सामने
इस बार अमरावती संसदीय सीट पर दावेदारी को लेकर ठनी
अमरावती /दि.3- बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू के बीच विगत कुछ समय पहले तकरार व टकराव वाली स्थिति बन गई थी. जिसे राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किये गये हस्तक्षेप के चलते जैसे-तैसे टाला जा सका था. परंतु अब आगामी लोकसभा चुनाव में अमरावती संसदीय सीट पर दावेदारी को लेकर दोनों ही निर्दलिय विधायक एक बार फिर आमने-सामने होते नजर आ रहे है तथा दोनों के बीच एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ बयान जारी करने का सिलसिला शुरु हो गया है. जिसके तहत आज सुबह सबसे पहले विधायक बच्चू कडू ने महायुती के तहत अमरावती संसदीय सीट पर अपना दावा जताया और कहा कि, महायुती समर्थक रहने के नाते सांसद नवनीत राणा चाहे तो प्रहार जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड सकती है. वहीं दूसरी ओर सांसद नवनीत राणा के पति व विधायक रवि राणा ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, विधायक बच्चू कडू के साथ रहने वाले एक बडे नेता द्वारा जल्द ही बच्चू कडू का साथ छोडकर शिंदे गुट वाली शिवसेना या भाजपा में प्रवेश कर सकता है. अत: दूसरों की फिक्र करने की बजाय विधायक बच्चू कडू ने अपने आसपास के लोगों को संभालना चाहिए. इन दोनों नेताओं द्वारा एक दूसरे को लेकर दिये गये बयान से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि, जल्द ही दोनों के बीच एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर दिखाई दे सकता है.
* लोकसभा सीट पर हमारा ही दावा, हमारी टिकट पर लडे नवनीत राणा
– विधायक बच्चू कडू ने दी सांसद राणा को खुली ऑफर
उल्लेखनीय है कि, आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य की महायुती में शामिल रहने वाली प्रहार जनशक्ति पार्टी ने अमरावती एवं अकोला सहित कुल 3 संसदीय सीटों पर अपना दावा किया है. ऐसे में जब उनसे मीडिया द्वारा यह जानने का प्रयास किया गया कि, अमरावती से तो महायुती की ही समर्थक रहने वाली नवनीत राणा सांसद है. ऐसे में प्रहार के दावे का क्या होगा, तो विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, अमरावती संसदीय सीट तो निश्चित रुप से प्रहार जनशक्ति के ही कोटे में आएगी, ऐसे में नवनीत राणा चाहे, तो प्रहार की टिकट पर चुनाव लड सकती है और हम भी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाने के लिए तैयार है. जिसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, लोकसभा के बाद होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा कम से कम 15 सीटों पर चुनाव लडा जाएगा तथा इस बारे में आगामी 15 जनवरी को पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर अपनी भूमिका रखी जाएगी.
* पहले अपनी पार्टी संभालें बच्चू कडू, जल्द ही पटेल छोड देंगे साथ
– विधायक रवि राणा ने तंज के साथ किया पलटवार
विधायक बच्चू कडू द्वारा अमरावती संसदीय सीट पर किये गये दावे और सांसद नवनीत राणा को अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनने के संदर्भ में दी गई ऑफर के कुछ ही देर बाद विधायक रवि राणा ने मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया कि, बच्चू कडू के साथ प्रहार पार्टी से विधायक रहने वाले राजकुमार पटेल जल्द ही भाजपा अथवा शिंदे गुट वाली शिवसेना में जाने वाले है. विधायक राणा ने यह भी कहा कि, विधायक राजकुमार पटेल की मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र पर खुदकी बेहद मजबूत पकड है और वे खुद के दम पर विधायक निर्वाचित हुए थे. साथ ही पटेल को विधायक बनाने में बच्चू कडू या प्रहार पार्टी का कोई योगदान नहीं है. ऐसे में राजकुमार पटेल अब जल्द ही अपनी अलग राह पकड सकते है. जिसके चलते
इसके साथ ही विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, बच्चू कडू ने लोकसभा चुनाव में हमें पूरी ताकत के साथ सहयोग करना चाहिए. जिसके बदले हम भी उन्हें विधानसभा चुनाव में पूरा साथ देंगे. साथ ही विधायक राणा ने यह तंज भी कसा कि, सभी लोगों ने अपने अपने सहयोगियों और अपने स्थान को संभालकर रखना चाहिए, क्योंकि यदि अपने ही पांव के नीचे से जमीन खिसक रही है, तो ऐसा व्यक्ति दूसरों को सहारा नहीं दे सकता.
* मेरेे बारे में फिजूल बयान न दें राणा, भारी पडेगा
– विधायक राजकुमार पटेल ने दी चेतावनी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किये जाने पर मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने कहा कि, विधायक रवि राणा अक्सर ही किसी न किसी नेता को लेकर उलूल-जुलून बयान देते है. लेकिन विधायक राणा ने ऐसा उनके (पटेल) के लिए नहीं करना चाहिए, अन्यथा ऐसा करना खुद विधायक रवि राणा पर बेहद भारी पड सकता है तथा ऐसे बयानों का जवाब आगामी चुनाव में विधायक राणा को मेलघाट की जनता द्वारा दिया जा सकता है.
पाला बदलने से संबंधित सवाल पर विधायक राजकुमार पटेल ने कहा कि, उनके और बच्चू कडू के बीच केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि भाई-भाई वाले घर जैसे संबंध है अत: उनके रिश्ते को लेकर किसी ने भी किसी भी तरह के मुगालते में नहीं रहना चाहिए. साथ ही किसी भी तरह की भ्रामक खबरे भी नहीं फैलानी चाहिए. विधायक राजकुमार पटेल ने स्पष्ट किया कि, राज्य में हुई राजनीतिक उथल-पूथल के समय उन्होंने मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए शिंदे गुट का समर्थन किया था तथा आज भी उनके सीएम शिंदे के साथ बेहद अच्छे संबंध है. लेकिन वे अब भी प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक बच्चू कडू को ही अपना नेता मानते है तथा आगे भी बच्चू कडू ही उनके नेता रहेंगे. इस बात को लेकर किसी ने भी कोई भी संदेह नहीं रखना चाहिए.