नागपुर/दि. 28- प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा और फिलहाल शिंदे सरकार का साथ दे रहे विधायक बच्चू कडू की आज सवेरे राकांपा शरद पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार से मेल मुलाकात पश्चात विविध चर्चा शुरु हो गई है. इसी कडी में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल की कुछ हलचल होने की चर्चा है. नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने कहा कि बच्चू कडू यदि इंडिया आघाडी में शामिल होना चाहे तो उनका स्वागत है. हाई कमांड से चर्चा कर निर्णय किया जाएगा.
विपक्ष के नेता ने कहा कि कडू का शिंदे सरकार से मोहभंग हो गया होगा. राजकारण में जो भूमिका रखी जाती है, उसकी चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी के फैसले के बाद नए दुल्हे के घोडी पर चढने की संभावना है. मुख्यमंत्री बदले जाने की जोरदार चर्चा है. इसलिए 100 तारीख हेतु अनेक ने मुंडावल बांधकर और ड्रेस तैयार रखी है. कडू की पवार से भेंट कदाचित इसी चर्चा को ध्यान में रखकर हुई होगी. उधर कडू ने स्पष्ट किया है कि पवार के साथ राजकीय भेंट नहीं थी.