मुख्य समाचारविदर्भ

ज्यादा शुल्क वसूलने पर नारायण स्कूल को बच्चू कडू ने दिया झटका

७.५ करोड की रकम लौटाने

नागपुर/दि.१८ – नागपुर के नायरसंन्स शैक्षणिक संस्था द्वारा वर्धा मार्ग पर चिंचभुवन के नारायणा विद्यालय को शिक्षा विभाग ने साढे सात करोड रुपयों का दंड सुनाया है. अभिभावकों की ओर से ज्यादा शुल्क वसूल किए जाने की बात जांच में सामने आने पर यह कार्रवाई किए जाने की जानकारी शालेय शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने शुक्रवार को नागपुर में पत्रकार परिषद में दी. नारायण विद्यालय को झटका देने पर ज्यादा वसूल किए गए शिक्षा शुल्क पालकों को तत्काल लौटाने के आदेश दिए है. इस संबंध में पालकों ने राज्य के शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू से मुलाकात की थी. जिसके बाद बच्चू कडू ने नागपुर विभाग के शिक्षा उपसंचालक अनिल पारधी को जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद जांच पड़ताल में सत्यता सामने आयी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

 

Related Articles

Back to top button