अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘शकुंतला’ मामले पर विधानसभा में गरजे बच्चू कडू

मुंबई/दि.4- अचलपुर विधानसभा के विधायक बच्चू कडू ने आज विधानसभा में शकुंतला एक्सप्रेस का मामला उठाते हुए कहा कि, अचलपुर से मूर्तिजापुर होते हुए यवतमाल तक जानेवाली शकुंतला ट्रेन इस क्षेत्र के मजदूरों, किसानों व स्थानीक नागरिकों के लिए एक तरह से ‘लाइफलाइन’ की तरह है. लेकिन विगत कई वर्षो से इस ट्रेन को बंद कर दिया गया है. ऐसे में इस रेलसेवा को केंद्र एवं राज्य सरकार व्दारा एक बार फिर जल्द से जल्द शुरु किया जाना चाहिए.
विधानसभा में शकुंतला ट्रेन के मुद्दे को उठाते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि इस ट्रेन को एक ब्रिटिश कंपनी व्दारा आजादी पूर्व काल के समय शुरु किया गया था और देश को आजादी मिलने बाद भी अगले कई वर्षो तक पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को आपस में जाडने वाली शकुंतला ट्रेन का परिचालन उसी ब्रिटिश कंपनी व्दारा किया जाता रहा. जिसके साथ करार खत्म हो जाने के बाद केंद्र सरकार ने इसे बंद कर दिया. जिसे दुबारा शुरु करने के लिए क्षेत्रवासियों व्दारा विगत लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में जनभावना को देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार व्दारा डीपीआर तैयार करते हुए शकुंतला ट्रेन को दोबारा शुरु करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button