अकोलामुख्य समाचार

बच्चू-राणा विवाद यानि हिस्से का वाद

नाना पटोले की टिप्पणी

अकोला/दि.2 – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने आज रवि राणा और बच्चू कडू के झगडे को हिस्से का विवाद बताया. पटोले जिले के वाडेगांव में मीडिया से बात कर रहे थे. पटोले ने कहा कि, दोनों का हिस्सा बँटवारे का विवाद है. किसान, बेरोजगार, गरीबों की कोई चर्चा नहीं हो रही है. उद्योग एक के बाद एक प्रदेश के हाथ से छिटक रहे है. पटोले ने कहा कि, हमने देखा 50 खोके पर चर्चा. अब 50 खोके और महाराष्ट्र की बदनामी जग जाहीर है. सत्ता में बैठे विधायक 50 खोके के लिए झगडे कर रहे हैं, आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. उससे अधिक जनता की समस्याओं का निराकरण आवश्यक है.

Back to top button