अमरावतीमुख्य समाचार

बच्चू को मंत्री श्रेणी, प्रहारियों का जश्न

फोडेे पटाखे, बांटी मिठाई, झूमकर जताई खुशी

अमरावती/दि.24- प्रहार के संस्थापक और विधायक बच्चू कडू को मंत्री दर्जा दिए जाने और दिव्यांग मंत्रालय की समिति का अध्यक्ष और मार्गदर्शक बनाने से पार्टी पदाधिकारी खुशी से झूम उठे हैं. प्रहारियों ने आज दोपहर पटाखे फोडकर और मिठाई व पेढे से एक दूसरे का मुंह मीठा किया. उसी प्रकार मिठाई का वितरण भी किया.
इस समय महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख राहुल उर्फ गोलू पाटिल, महासचिव शेख अकबर, उपशहर प्रमुख श्याम इंगले, राव साहब गोंडाणे, कमलेश दंडाले, विक्की खत्री, सुधीर मानके, अजय तायडे, विक्रम जाधव, शेषराव घुले, अनिता सोमकुंवर, अरुणा सुरुवाले, रणजीत देशमुख, कुणाल खंडारे, समर्थ डवरे, सिद्धार्थ गवई, सूरज कठाले, मनीष पवार, यश देशमुख, दिव्यांग सेल के नंदू वानखडे, हंसराज वेतालकर, अब्दुल रज्जाक, राजिक शाह, इमराउद्दीन, रोशन जायस्वाल, अवित्रा रंगारी, पीयूष ठाकुर, शेख अब्दुल, भीमराव वाखडे, सैयद नौशाद, दीपक सातनुकर, शेख अब्दुल आदि उपस्थित थे.

Back to top button